बदलता स्वरूप अयोध्या। जब से रामलला जी का भब्य श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ, तब से लगातार फ़िल्मी सितारों व कलाकारों का जमावड़ा आये दिन लगा रहता है बड़े पर्दे व छोटे पर्दे की फिल्में भी यहां आएदिन यहाँ बनने लगी हैं। इसी क्रम में मशहूर लोक गायिका कुसुम वर्मा ने श्रीराम जी मंदिर निर्माण व रामलला के भक्तों के लिए जन जन में राम नामक एलबम का निर्माण अपने साथी कलाकारों के द्वारा करने जा रही हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राम भक्ति पर आधारित एलबम की गाने की शूटिंग लोकेशन पवित्र सरयु नदी राम की पैड़ी तथा कनक भवन व सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर दृश्य फ़िल्माने के लिए लोकेशन तय किया है। जिसका प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने रामनामी भेंट कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया है तथा एलबम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। जन जन के बीच राम की शूटिंग नवरात्रि के बाद शुरू होगी, जिसे भव्य दीपोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उदघाटन भी कराया जायेगा। जिसका आमंत्रण भी जल्द सीएम योगी को भेजा जाएगा जिसकी तैयारी का जायजा उनकी टीम के द्वारा शूटिंग लोकेशन देख कर लिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal