बदलता स्वरूप बलरामपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण कार्यक्रम जनपद के नौ विकास खंडों में आयोजित किए गया। इस अवसर पर विकासखंड बलरामपुर सदर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं विधायक सदर द्वारा 633 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
विकासखंड हरैया सतघरवा में माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक द्वारा 304 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। विकासखंड उतरौला में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना के 1494 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की सौगात मिली।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal