बदलता स्वरूप गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील द्वारा योग दिवस पर आयोजित योग सप्ताह में विभिन्न ब्लॉकों में व अन्य स्थानों पर योग करवाने वाले आयुष विभाग के समस्त योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया उपस्थित समस्त योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयुष विभाग के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी की सराहना करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि महर्षि पतंजलि की धरती पर योग के क्षेत्र में किया जा रहा जन-जागरण का प्रयास काफी सराहनीय है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने कहा कि योग आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यक आवश्यकता है। हम अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, डिम्पल सिंह, शिवेंद्र सिंह, रिचा पांडे, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, आयुषी सिंह, अरुण कुमार सिंह, करूनेश पटेल, महेंद्र पटेल, सुभाष पांडे, सोमदीप गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, रुचि शुक्ला सहित उपस्थित अन्य प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।



