बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश जवाहर भवन खाद्य तथा रसद विभाग के अपर आयुक्त जी0पी0 राय द्वारा मंगलवार को निर्देश पत्र जारी किया है कि कुछ उचित दर विक्रेता द्वारा ई-पास मशीन से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करते हुए तत्समय लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है,जो नियमानुसार उचित नहीं है।
जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जो भी कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद तत्काल कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, उन उचित दर विक्रेताओं की जांच करें और दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके लिए श्री पांडे ने मंगलवार को सख्त निर्देश जारी किया है उन्होंने यहां तक बताया है कि मेरे द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा और जो भी दुकानदार अंगूठा लगवाने के बाद तुरंत खाद्यान्न वितरण नहीं करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal