बदलता स्वरूप अयोध्या। पुराने सरयू पुल के निकट पारिवारिक मतभेद के कारण अशोक मिश्र पुत्र परमात्मा मिश्र उम्र लगभग 40 वर्ष पानी मे छलांग लगा दिया और डूबने लगा पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण पानी के साथ बह गया उनकी पत्नी चिल्लाने लगी बचाओ – बचाओ वहा पर डियूटी मे मौजूद जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल मुन्ना लाल पुलिस मित्र के विश्वनाथ (रघुवीर) शुक्ला, विजय कुमार, स्थानीय नाविक कुलदीप माझी, कुलदीप(संदीप) माझी शामिल रहे। कांस्टेबल नित्यानंद यादव यादव ने त्वरित कार्रवाई करके पकड़ लिया और पानी से बाहर निकाल लिया । तुरन्त फस्टेड किया गया वह ठीक भी हो गया वहा पर मौजूद अशोक की पत्नी को सुपुर्द कर दिया गया ।
दुबारा पुल से कुदने के लिए पत्नी के बगल से भाग गया और पुल के ऊपर पहुंच गया । तो उसकी पत्नी ने दौड़कर अशोक को पकड़ लिया उसके बाद जल पुलिस के जवान भी तुरंत पुल के ऊपर पहुंच गए और पकड़कर चौकी नयाघाट के सुपुर्द कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal