बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को परास्नातक कक्षाओं के लिए शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अभिभावकों से उनके पाल्यों के शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के उतरोत्तर प्रगति के लिए विभाग सदैव प्रयत्नशील है। विभाग के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के समक्ष अध्ययन के दौरान आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए तत्पर रहते हैं। गोष्ठी का संचालन करते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में विद्यालय व शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की बड़ी भूमिका होती है।
बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति, अनुशासन, शैक्षणिक व तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता, पाठ्यक्रम, पुस्तकालय आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व आनंद प्रताप त्रिपाठी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal