बदलता स्वरूप श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित हैं। जिसका मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र से दिव्यांग व वृद्धों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया। इसके साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी जांचा। यहां एक कर्मचारी अवकाश पर मिला। जबकि अन्य कर्मचारी मौके पर अपना कार्य करते हुए पाए गए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का कार्य बेहतर है। इसे आमजन तक ले जाने की जरूरत है। इसलिए यहां के कर्मचारी प्रत्येक मंगलवार को सीएचसी पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक बैठक में प्रतिभाग करें, ताकि ए0एन0एम0, आशा व चिकित्सकों के माध्यम से यहां के कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जा सके।