अराजक तत्वो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही-सी ओ
बदलता स्वरूप रामगांव,बहराइच। विध्न हर्ता श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन व बारावफात के जुलूस को लेकर रामगांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें एस डी एम महसी राकेश कुमार मौर्य व सीओ जे पी त्रिपाठी प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में दोनों हिन्दू और मुसलमान समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों व सम्भ्रांत लोगो ने भाग लिया।थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात जुलूस परंपरागत तरीके से लेकर जायें कोई नई परंपरा की शुरुआत न होने दें। आपसी भाई चारे की तर्ज पर हर्षोल्लास के साथ सभी अपना त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।सी ओ महसी ने बताया कि त्योहार के समय अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस काफी सक्रिय रहेगी।किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। कोई समस्या हो तो तुरंत थाने पर सूचित करें। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बैठक में आये हुए गणमान्य लोगों को जलपान कराया। उपरोक्त बैठक में पुलिस कर्मियों के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बौंडी फतेउल्लापुर मोहम्मद यूसुफ खान,राम तेज यादव,वनवारी गोपालपुर, श्रीमती-आरती वर्मा गोविंदपुर,राकेश यादव मैगला,झिंगहा नफीस खान,रंगी लाल यादव चाकूजोत,आतिफ भकला गोपालपुर,सफीक रामगांव,मिज्जन मुद्धापुर, बसौना चांद बाबू, भोगियापुर अली शेर, सहित दर्जनों ग्राम प्रधान,व संभ्रांत जन उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal