बदलता स्वरूप श्रावस्तीI उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित निर्भया योजना के तहत मिशन शक्ति 2.0 योजनान्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुषार नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन के लिए 6 दिवसीय महिला आत्म रक्षा , सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 20/09/2023 से गोपालपुर इकौना स्थित जनता इंटर कॉलेज में कराया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राम फेरन पाण्डेय द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण को करवाने के लिए यूपीकॉन को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है I सरकार द्वारा समाज में पिछड़ा वर्ग, गरीब महिलाओं एवं बेरोजगार महिला लाभार्थियों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है I जिससे गरीब महिलाओं को मिशन शक्ति 2.0 प्रशिक्षण का लाभ मिल सके I इस प्रशिक्षण के दौरान प्रथम तीन दिन महिला आत्मरक्षा, महिला घरेलु हिंसा, महिला मानवाधिकार और पित्रसत्ता जैसे मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया I आगे के तीन दिनों में महिला उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण होना है जिससे महिलाओं में रोजी रोजगार की भावना आ सके इसके साथ साथ महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यावासिक योजना मुद्रा योजना से भी जोड़ा जायेगा I जिससे वे बैंको से आर्थिक मदद लेकर अपना स्वरोजगार कर पाने में सक्षम हो सके I यह प्रशिक्षण जनपद में पांच चरणों में कराया जाना प्रस्तावित है I प्रत्येक चरण में 150 महिलाओं का प्रशिक्षण होना है I अभी पहले चरण का प्रशिक्षण इकौना स्थित जनता इन्टर कॉलेज में संचालित है I यूपीकॉन के जिला समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया यह प्रशिक्षण यूपीकॉन के स्टेट हेड श्री रजत त्रिपाठी जी के दिशा निर्देशन में कराया जा रहा है I हम प्रशिक्षण के गुणवत्ता को लेकर बहुत ही गंभीर है जिससे महिलाओ को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया जा सके और उसका प्रभाव महिलाओं पर आ सके I इस प्रशिक्षण की लाइव स्ट्रीमिंग भी करायी जा रही है I इस प्रशिक्षण विद्यालय प्रबन्धक सहित यूपीकॉन टीम शैलेश शुक्ल, वी पी चौधरी, राजेंद्र त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी और पांच महिला प्रशिक्षक ज्योति गुप्ता, आशा देवी, रूवी यादव, पूनम मिश्रा और जानकी यादव सारी टीम मिलकर इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान कर रहे हैं I
