परिवार से नाराज होकर झारखंड से अयोध्या आए वृद्ध को जल पुलिस ने परिवार वालों को बुलाकर किया सुपुर्द

बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की धर्म नगरी अवध धाम में स्थित सरयू तट पर एक वृद्ध व्यक्ति, उम्र लगभग 65 वर्ष जिनका नाम बहोरन सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह पता लवालांग जिला झारखंड निवासी पारिवारिक विवाद के कारण बिना बताये घर से भागकर अयोध्या चले आये जिनको सुनने, में, भी दिक्कत है और कई दिनों से ठीक से भोजन भी नहीं किए थे और जिनकी तबियत बिगड़ती जा रही थी तो वहाँ पे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया तो ड्यूटी पर गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल अजय कुमार व पुलिस मित्र के विश्वनाथ (रघुवीर) शुक्ला,नीरज तिवारी,विष्णु तिवारी,विजय कुमार व गौ सेवक रितेश दास को सूचना दिया गया तो उन्होंने उस वृद्ध व्यक्ति को जाकर देखा और उससे बातचीत किया और तुरंत खाना व दवाई की व्यवस्था की पूछने पर पता चला कि बात विवाद के कारण घर से भाग कर अयोध्या आ गए, है फिर उनके परिवार वालों को सूचना देकर अवगत कराया गया और उनके लड़के अवधेश कुमार सिंह और मिथिलेश कुमार सिंह को आज बुलवाकर उनके सुपुर्द किया गया स्थानीय लोगों ने एवं उनके परिवार वालों ने जल पुलिस व पुलिस मित्रों की खूब प्रशंसा की, और धन्यवाद दिए।