बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित रानी बाजार के राजा सिद्धि विनायक पूजा समिति द्वारा धूमधाम से चल रहे गणेश पूजा महोत्सव में रविवार की रात महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।धूमधाम से मनाया जा रहा है। देर शाम भगवान गणेश जी विधि विधान से पूजन पाठ हुआ जिसमें दूबा से गजरे का माला बनाकर पहनाना गया। पूजन के बाद महाआरती हुईं । उसके बाद आरती थाल प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रियांशी साहू को प्रथम,पीहूू साहू को द्वितीय और चेतना गुप्ता को तृतीय पुरस्कार दिया गया और बाकी प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार भी दिया गया। यह सभी पुरस्कार कमेटी द्वारा दिया गया और छोटे छोटे बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया। मंच का संचालन जय माता दी सेवक संघ के अध्यक्ष चंद मोहन मित्तल ने किया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के अध्यक्ष आनंद मोदनवाल, उपाध्याय सोनू पटवा, मंत्री शुभम कसौधन ,संजय अग्रवाल,साहिल गोयल,लक्ष्मण गुप्ता ,प्रियांशु जायसवाल, कन्हैया पटवा, श्याम पटवा, महेश मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, रामू जायसवाल, राजा गुप्ता, विकास पटवा, रंजीत पटवा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
