दलता स्वरूप अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राज्यमंत्री स्वाति सिंह व पद्मश्री कनू भाई हंसमुख भाई टेलर के अयोध्या आगमन पर स्वागत, वंदन, अभिनंदन के साथ छात्र नेता अनुपम सिंह समाजसेवी ने किया। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राज्यमंत्री स्वाति सिंह व पद्मश्री कनू भाई हंसमुख भाई टेलर ने नया घाट पर माँ सरयू के जल का आचमन करने के साथ भगवान राम की नगरी मे प्रभु राम लला का दर्शन करने पहुंचे राम जन्म भूमि। उसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पर दर्शन पूजन किया हुआ। दर्शन पूजन के बाद श्रीमती सिंह ने कहा कि आज मुझे प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर छात्र नेता अनुपम सिंह समाजसेवी,
आशुतोष सिंह, राणा रणवीर सिंह सहित अन्य सभी लोग साथी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal