डॉ अजय कुमार जिला प्रभारी बनाए गए

बदलता स्वरूप अयोध्या। राजकीय होम्योपैथिक श्री राम चिकित्सालय के डॉ अजय कुमार को जिला प्रभारी बनाए जाने पर सभी सहयोगी कर्मचारियो ने उत्साहपूर्वक माला पहनकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया। प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ अजय कुमार को जिला प्रभारी बनाए जाने से समस्त कर्मचारियों का मान बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, रामप्रीत वर्मा, उमाशंकर शर्मा, तुलसीराम, राम सागर, डॉ. राकेश शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित दर्जनों डॉ मौजूद रहे।