बदलता स्वरूप अयोध्या। सूर्यकुंड मेले के दरमियान टप्पे बाजी करने वाली पांच महिला स्नैचर हुई गिरफ्तार। चोरी की 2 चैन 1 लाकेट के साथ किया गया गिरफ्तार। दर्शन नगर चौकी क्षेत्र में स्थित सूर्य कुंड मंदिर पर टप्पेबाजी करती महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत, भेजा जेल। पकड़ी गई महिलायें अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, आजमगढ़, मऊ में लूट और छिनैती की घटनाओं को देती थी अंजाम। पकड़ी गई सभी महिलाओं को अयोध्या पुलिस ने भेजा जेल।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal