स्वच्छ नीर थीम पर हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

बदलता स्वरूप गोंडा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ नीर थीम पर गोंडा स्टेशन पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। पानी को बचाने व स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्पित किया गया। तत्पश्चात स्टेशन पर स्थित वाटर बूथ व खान पान यूनिटों पर पेय जल की जांच की गई मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे.के.शर्मा द्वारा जल में अवशेष क्लोरीन की जांच की साथ ही पेय जल की जांच के जल जीवाणु व रासायनिक जांच के नमूनों का संग्रह किया गया। स्टेशन पर प्रभात फेरी के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया एवं फीड बैक लिया गया। इस दौरान सेल्फी पॉइंट पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक सुनील मिश्र, मुख्य चल टिकट निरीक्षक लाल जी एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे. के. शर्मा के साथ यात्रियों एवं ठेकेदार, सफाई श्रमिको द्वारा सेल्फी ली गयी।