बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू नदी में बड़ी सावधानी और सतर्कता पूर्वक श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन कराने में जल पुलिस और पीएससी व पुलिस मित्रों का बड़ा सहयोग रहा, जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात होकर विसर्जन को बड़ी कुशलता के साथ सरयू नदी में विसर्जन करवाने में बड़ी मदद व सहयोग किया। वहां मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम लगभग 2 बजे रात तक चला, विसर्जन के वक्त कोई भी लापरवाही व असावधानी की घटना बिल्कुल भी घटित नहीं हुई। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अजय कुमार, पीसी अमरनाथ यादव, एचसी श्रीराम, आरक्षी रमेश यादव, राहुल मांझी नाविक, जितेंद्र, अभय, रवि, दिनेश, सतीश 26 बीएन पीएसी गोरखपुर, बी कम्पनी पुलिस मित्र विश्वनाथ रघुवीर शुक्ला, विजय कुमार, मनोज कुमार व अन्य पुलिस मित्रों ने मूर्ति विसर्जित करवाया।
