बदलता स्वरूप गोंडा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम प्रधान विजय मिश्रा सहित तमाम मंदिर के सदस्यों द्वारा भटवलिया में स्थित सम्मयमाता मंदिर प्रांगण में श्री सांई मंदिर के 11 वें स्थापना दिवस पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को समाप्त हुआ। मंगलवार रात्रि 12:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होता रहा, अगल-बगल के ग्राम प्रधान, ग्रामीण कोटेदार, अधिकारी सम्मय माता मंदिर प्रांगण में पहुंचाते रहे और भंडारे का आनंद लेते रहे। इस दौरान सहयोग करने वाले सपा के गोंडा सदर से पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह पंडरी कृपाल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, पड़रीकृपाल के खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव, खैर के ग्राम प्रधान सुरेश पाठक, सुधांशु मिश्रा उर्फ अंशु एडवोकेट, हनुमंत तिवारी, अनिल, सच्चिदानंद तिवारी, लाल जी मिश्रा, मून प्रसाद, शिवांशु मिश्रा, राघव राम मिश्रा, राजेश तिवारी, रामगोपाल शर्मा, अमित पाठक, सौरभ, ननकऊ, अनुपम, राज बहादुर वर्मा ग्राम प्रधान, प्रेम कुमार मिश्रा पप्पू लंबरदार श्री सांई भारत गैस एजेंसी संचालक का भंडारे में भरपूर सहयोग रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal