51 वीं बटालियन एन सी सी के 58 कैडेट्स ने किया प्रतिभाग
बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में 51 वीं बटालियन एन सी सी के निर्देशन में बुधवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 58 केडेटों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में तथा महाविद्यालय के एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उपस्थित केडेटों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने कहा कि स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान व पुनीत सागर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्वच्छता व जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में यह निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भारत को एक निर्मल और स्वच्छ देश बनाने का सपना देखा था। अपने सपने के संदर्भ में गाँधी जी ने कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व कैडेट मंटू मौर्य,कैडेट रमेश मिश्र,वीरेंद्र कुमार व विनय पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।