बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मंगलवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नगर पालिका भिनगा कार्यालय के निकट बने सर्वामाई धाम मन्दिर के पास तालाब पर नगरीय तालाब/झील संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान तालाब से स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत जलकुम्भी निकालने का कार्य चल रहा था। कार्य की शिथिल गति पाये जाने पर उन्होने अधिशासी अधिकारी को मजदूरों/सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाकर तालाब से जलकुम्भी हटाकर स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि तालाब पर इण्टरलॉकिंग एवं सीढ़ी निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, अन्य अवशेष कार्यो में और तेजी लाकर तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य कराकर संरक्षित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर पालिका का दायित्व है। तालाब के पास सर्वामाई धाम मंदिर पूज्यनीय स्थल है। इसलिए यहां पर दर्शन करने श्रृद्धालुगण भी आते रहते है, इस तालाब के सौन्दर्यीकरण होने पर निश्चित ही यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा और यहां का वातावरण भी और मनोरम हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य मार्ग से मंदिर तक आने वाले मार्ग की साफ-सफाई की भी मुकम्मल व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है व तालाब के सौन्दर्यीकरण में भी अवशेष कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी कहा कि जो भी धनराशि तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए प्राप्त हुई है, उसे पूरे पारदर्शिता के साथ सौन्दर्यीकरण कार्य में व्यय किया जाए और व्यय धनराशि एवं कार्य के प्रगति की रिपोर्ट भी कार्य पूरा होने तक निरन्तर प्रेषित किया जाए।
इस अवसर पर अवर अभियंता नीरज, मंदिर के पुजारी/महन्थ एवं वार्ड के सदस्यगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal