श्रावस्ती। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में बंद बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक, पाक पाठशाला व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला बैरक में पहुंचकर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा महिला कैदियों के स्वास्थ्य एवं उनके नवजात शिशुओं/बच्चों की उचित देखभाल तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय सिंह-।, सिविल जज सीनियर डिवीजन एफ टी सी विश्वजीत सिंह, अधीक्षक जेल राजेश कुमार यादव, जेलर आनन्द कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर क्रमशः शेषनाथ यादव, अजय कुमार, अनीता सक्सेना, वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दयाराम उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal