दलता स्वरूप गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा गोंडा का मासिक अधिवेशन एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में बुधवार को आयोजित हुआ। बैठक में सितंबर माह में जन्मे सदस्यों का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। रेलवे चिकित्सालय गोंडा के डॉक्टर सत्यजीत मौर्य ने बैठक के दौरान पेंशनर्स को जीवन को स्वस्थ रखने के टिप्स बताए कि सबसे पहले खुशहाल रहें ,कम से कम 30 मिनट पैदल चले जो रक्तचाप व मधुमेह के लिए बहुत ही जरूरी है। साथ ही साथ अधिक से अधिक समय छोटे बच्चों के साथ व परिवार में रहेंगे तो आधे से ज्यादा बीमारियां स्वयं ही ठीक हो जाएंगी ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव बलवीर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
सचिव ने कहा कि आगामी 7 अक्टूबर को पेंशनर्स द्वारा स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा । तत्पश्चात जयप्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम का समापन हुआ।
