झलक से जिनकी फलक़ है रौशन, वो देखो मुस्तफा आ रहे हैं

जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी के मौके पर रही धूम

बदलता स्वरूप वजीरगंज-गोण्डा। अंधेरे में दिल की चरागे मोहब्बत, ये किसने जलाया सबेरे सबेरे। लिया जब भी मैने, ये नाम-ए-मोहम्मद, बड़ा लुत्फ आया सबेरे सबेरे, मरहबा मरहबा सरकार की आमद मरहबा चारों ओर गूंजती आवाजों के बीच आशिक-ए-रसूल की टोली हाथ में लिए शहर से लेकर गांव कस्बों तक बस इस्लाम का परचम ही नज़र आता रहा। मौका था जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा की यौम-ए-पैदाइश का। घरों में जहां इबादत होती रही, तो वहीं सड़कों पर नबी की शान में अकीदतमंदों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला।पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की यौम-ए-पैदाइश को लेकर गुरुवार को जिले में जश्न का माहौल रहा। हर तरफ बस आशिक-ए-रसूल की टोली नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नाते कलाम पर झूमती रही।

जश्न ईदमिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूस में अकीदतमंद लोग नात पाक पढ़ते हुए पूरे शहर में निकले। जुलूस-ए-मोहम्मदी गांव समेत 25 जगह से जलूस निकाला गया वजीरगंज क्षेत्र में रौजा शरीफ दरगाह अचलपुर भषमपुर सीरपुरवा जमालपुर बड़ा दरवाजा चंदापुर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ देर शाम को खत्म हुआ। इस अवसर पर थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।