बदलता स्वरूप गोण्डा। अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय परिवहन प्रधिकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि ऑटो और बस आदि अपने निर्धारित रूट पर ही चले साथ ही निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तय न करें। उन्होंने कहा कि ऑटो को उनके तय रूट के हिसाब से कलर कर दिया जाए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि व ऑटो चालकों के साथ बैठक कर इस पर रणनीति बनाएं और शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायें। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवहन नियमों का उल्लंघन करें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश करते हुये कहा कि परमिट से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए। बैठक में लोगों की परमिट संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराया गया। बैठक में परिवहन अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्टर भी उपस्थित रहे।