बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग की बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी रोजगार स्कीम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं में ऋण के लिए बैंको को प्रेषित आवेदन पत्र का लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि बैंक रोजगार स्कीम में ऋण करने में ढिलाई ना बरतें। उन्होंने कहा कि यदि लाभार्थी के डॉक्यूमेंट में कोई कमी है तो उसको सही कराते हुए ऋण प्रदान करे। जिलाधिकारी ने कहा की जनपद में बड़े उद्योग को लगाए जाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी एवं रियासतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाए। उन्होंने शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न ट्रेड में युवाओं को बेहतर ढंग से इन्नोवेटिव प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में हुए एमओयू को धरातल पर उतरने के लिए उद्यमियों से वार्ता करते हुए उन्हें निवेश को प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, सहायक मैनेजर अखिलेश सिंह, उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal