बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ई0वी0एम एवं वी0वी0पैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) एवं मॉकपोल का कार्य भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा नियुक्त 06 इंजीनियर/तकनीकी कार्मिकों द्वारा किया जा रहा था। एफ0एल0सी0 एवं मॉकपोल का कार्य सम्पन्न होने पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने एफ0एल0सी0 ओ0के0 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम में रखाकर डबल लॉक में सील कर सुरक्षित रखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार भिनगा विपुल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, भाजपा के जिला मंत्री अरूण पाण्डेय, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार, कांग्रेस के जिला सचिव चन्द्रपाल, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद, विकास मिश्रा, सहित जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal