बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की परम पावन जन्मस्थली अयोध्या सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से सत्यम सिंह पुत्र पंकज सिंह, राजीव कुमार पुत्र केशव राम निवासी सहजनवा गोरखपुर अचानक डूबने लगे ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल सचिन पाल, नाविक अमित माझी, मुन्ना माझी, कुलदीप माझी ने डूब चुके युवक को गहरे पानी में कूद कर सकुशल बाहर निकाल कर उनके साथियों के सुपुर्द किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal