स्वच्छता जागरूकता पर होगी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता
बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के द्वारा आगामी दो से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रभात फेरियां, रैलियों, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद न्यायालय गोण्डा से प्रातः आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालयों द्वारा तीन-तीन उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजी जायेंगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को सम्मानित किया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal