आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की भूमिका है अहम- विधायक
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ’’संकल्प सप्ताह’’ का शुभारंभ किया गया है, जो 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक एक सप्ताह तक चलाया जायेगा। ’’संकल्प सप्ताह’’ देश के चिन्हित सभी 500 आकांक्षी ब्लॉकों के साथ-साथ पूरे देश में मनाया जाएगा। ’’संकल्प सप्ताह’’ में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में संपूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं। संकल्प सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में देश भर से ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भारत मंडपम पहुंचे थे। इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, किसानों करीब दो लाख लोग वर्चुअल रूप से जुड़े।
उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक राम फेरन पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं विधायक भिनगा के प्रतिनिधि अरमान वर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार जनभागीदारी से बड़े से बड़े कार्य को सफल बनाया जा सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री जी का कहना है कि सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर निकलने की जरूरत है। जिन-जिन ब्लॉक या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं और इसी उद्देश्य से हम अपने जनपद को स्वच्छ और विकसित बना सकते है। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ’’संकल्प सप्ताह’’ का शुभारम्भ किया गया है।
उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की भूमिका बहुत अहम होती है। ग्राम पंचायतें जब तेजी से काम करती हैं तभी ब्लॉक का विकास हो पाता है। ब्लाक के विकास के साथ ही जनपद का विकास सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लाकों को विकसित करने के उद्देश्य से आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है, जिससे देश के चिन्हित किये गये आंकाक्षी ब्लाकों को नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर्स के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, ताकि ब्लाक के साथ-साथ जनपद को भी आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में लाया जा सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, सुनील तिवारी, रजनीश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।