रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया श्रमदान

बदलता स्वरूप गोंडा। आज सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री ने श्रमदान की अपील की थी। पीएम ने इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया था। इसी के अंतर्गत चुंगी नाका तरबगंज रोड वार्ड नंबर 25 राजेंद्र नगर मेवतियां शहर गोंडा में श्रमदान सफाई कार्यक्रम हुआ । इस अभियान में रेड क्रॉस सोसाइटी के मंडल प्रभारी कसीम सिद्दीकी ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। इस स्वच्छता अभियान में शरीफ भाई रइस खा सफाई नायक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के राजकुमार वाल्मीकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में वार्ड के रहने वाले राम जी सिन्हा जेपी श्रीवास्तव मधु सिन्हा रिंपी भाटिया सहित लोगों ने विशेष योगदान किया।