स्वच्छता ही जीवन का है मूल आधार- नोडल अधिकारी

इंदौर की तर्ज पर हो गोण्डा की स्वच्छता – डीएम

बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को जनपद की नोडल अधिकारी निबन्धक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन कंचन वर्मा तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता प्लाग रन / स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की ग्ई। शहर के गुरु नानक चौराहा से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। इसके बाद नोडल अधिकारी में हरी झंडी दिखाकर फ्लाग रन का शुभारंभ किया।
उन्होंने जिलाधिकारी व अधिकारियों के साथ गुरु नानक चौराहे से गांधी पार्क तक स्वच्छता ही सेवा की रैली निकाली। गांधी पार्क पहुंचकर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रमदान किया। नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने स्वच्छता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली। टाउन हॉल में स्वच्छता पर आधारित एक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसे नोडल अधिकारी ने देखा और उसकी प्रसंशा की। नोडल अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी। इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इंदौर शहर की स्वच्छता की तर्ज पर गोण्डा में भी स्वच्छता अभियान चलाने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता में गोण्डा को देश के टॉप स्वच्छ शहरों में अपनी जगह बनानी है। कार्यक्रम के दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडेय, डॉ० रेखा शर्मा, डॉ० बघेल एलबीएस कालेज, डॉ० ओमकार पाठक, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद गोंडा, जिला कार्यक्रम समन्वयक /बीपीएम स्वच्छ भारत मिशन शहरी जनपद गोंडा नितेश कुमार राठौर, तथा कलेज के एनसीसी छात्रायें, स्काउट एण्ड गाइड के छात्रायें, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।