बदलता स्वरूप बलरामपुर। 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय घुगौली सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 165 के तीसरे दिन केडेटों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। मंगलवार को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि प्रत्येक कैडेट्स को कैम्प के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। नियमित योग और अपने आस-पास साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सिरसिया रूबी सिंह ने केडेटों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने व स्वयं के रख- रखाव के बारे में बताया। साथ ही गर्ल्स केडेटों को होने वाली समस्याओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। इसके पहले प्रातःकालीन समय मे नियमित योग से शिविर का प्रारंभ हुआ। इसके बाद केडेटों के लिए शैक्षणिक कक्षाओं में फायरिंग प्रैक्टिस, फील्डक्राफ्ट व बैटलक्राफ्ट, ड्रिल, कम्युनिकेशन व मैप रीडिंग आदि संचालित की गई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, हवलदार मनोज सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal