बदलता स्वरूप बलरामपुर। राम स्वरूप पब्लिक स्कूल, एकता चौराहा, गोंदीपुर, बलरामपुर में बी एन प्रसाद मेमोरियल हेल्थ क्लीनिक, बलुआ, बलरामपुर के द्वारा एक कैंप लगाया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उत्पन्न हो रहे आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच करना और उचित परामर्श देना था। कैंप में नेत्र सहायक अल्काद अली और उनके सहयोगी अमीरूजमा ने कुल 82 बच्चों के जांच की जिसमें से 6 बच्चों के आंखों में समस्या पाई गई। नेत्र सहायक के द्वारा सभी बच्चों को बताया कि हम अपने आंखों की देखभाल कैसे करनी चाहिए। आजकल मोबाइल का अधिकतम मात्रा में प्रयोग ही बच्चों के आंखों में समस्या उत्तपन्न कर रहा है। हम इस समस्या को दूर करने के लिए बच्चों के मोबाइल चलाने पर रोक लगानी चाहिए। नेत्र सहायक ने बताया कि हमें आंखों की दृष्टि साफ रखने के लिए आंखों को बार बार मलना नही चाहिए, संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए, पर्याप्त नींद लेना चाहिए, धूप से बचना चाहिए। इस कैंप को सफल बनाने में स्कूल के प्रबंधक शैलेंद्र स्वरूप, प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, अध्यापक संजय तिवारी, अंबारिश तिवारी, रंजना गिहार का विशेष योगदान रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal