विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ गणेश चतुर्थी

बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री गणेश चतुर्थी पर जगह जगह हुआ भजन कीर्तन,जागरण वहीं राजकुमार व अतुल श्रीवास्तव के भजन पर श्रद्धांलु भक्ति भाव में खूब झूमते रहे ।तत्पश्चात गणेश प्रतिमा विसर्जन के उपरांत विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ गणेश चतुर्थी। ज्ञात हो श्री गणेश चतुर्थी पर नगर की प्रमुख गलियों के साथ ही उपरहितन पुरवा निवासी इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने निज आवास पर विगत कई वर्षों से श्री गणेश की प्रतिमा रखते चले आ रहे जहां नित महिलाएं कीर्तन भजन आरती भोग किया करती रही तत्पश्चात हुआ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन और विशाल भंडारा।जिस समय ई0 डी0 के 0श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, अविनाश, शुशील,सन्तोष,अनिल, विनोद अर्चना,शिल्पी,सुनिधि,नीलम, मधु, संध्या,माला,बबिता ,किरन बाला, मिथलेश,अंजू, तान्या,वैभव, प्रवीण,आन्या समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।