बदलता स्वरूप बलरामपुर। 51वीं यूपी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय घुगौली सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 165 के पांचवें दिन केडेटों को ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई। गुरुवार को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने केडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ड्रिल ही अनुशासन की बुनियाद है यानि ड्रिल ही एक जवान के अंदर अनुशाशन की भावना पैदा करती है !इसलिए ड्रिल हरेक यूनिफार्म फाॅर्स के ट्रेनिंग का एक अहम् हिस्सा होता है क्योंकि आर्म्ड फाॅर्स के जवान ज्यादातर हथियार के साथ ड्यूटी करते है जहा की ड्रिल और डिसिप्लिन दोनों की बहुत जरुरत पड़ती है। ड्रिल जवानों के मन और शरीर के बीच सामंजस्य पैदा करता है जिससे दूसरे विषय की ट्रेनिंग ग्रहण करने के समय काफी सहायता मिलती है। ड्रिल से जवान को अपने संस्था के प्रति आत्मसम्मान तथा अपनत्व की भावना पैदा होता है ! इसके पहले प्रातःकालीन समय मे नियमित योग से शिविर का प्रारंभ हुआ। इसके बाद केडेटों के लिए शैक्षणिक कक्षाओं में फील्डक्राफ्ट व बैटलक्राफ्ट,कम्युनिकेशन व मैप रीडिंग आदि संचालित की गई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, हवलदार मनोज सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
