बदलता स्वरूप बहराइच। बुधवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने निर्देश दिया कि पूर्व की जांच में अनफिट पाये गये सभी 84 स्कूल वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनपद में अवसिथत विद्यालयों द्वारा प्रयोग किये जा रहे वाहनों की सूची 15 दिवस में परिवहन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वाहन सूची की एक-एक प्रति डीएम व एसपी को भी उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को कतई अनदेखा नहीं किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जिले में बच्चों को परिवहन में अनफिट वाहनों का प्रयोग न होने पाये। डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानक की सूची डीआईओएस एवं बीएसए को उपलब्ध करा दें ताकि सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को भी स्कूल वाहनों के लिए निर्धारित मानकों की जानकारी हो सके।
डीएम ने शिक्षण संस्थाओं को भी निर्देशित किया कि बच्चों के परिवहन हेतु उपयोग में आने वाले वाहनों तथा वाहन चालकों के बारे में पूरी जानकारी रखें। डीएम ने कहा कि जनपद में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र अनफिट वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय, बीएसए अव्यक्तराम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन ओ. पी. सिंह व अन्य अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक राजदेव सिंह, प्रदीप रायतानी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal