ग्रुप कमांडर गोरखपुर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने किया एनसीसी बटालियन का निरीक्षण

बदलता स्वरूप गोंडा। 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा का वार्षिक निरीक्षण ग्रुप कमांडर गोरखपुर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत द्वारा किया गया। ग्रुप कमांडर का स्वागत कमान अधिकारी 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने किया। सेना के सभी अधिकारियों एवं सैनिकों के परिचय के बाद ग्रुप कमांडर को बटालियन पर एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ आनर प्रदान किया गया। इसके उपरांत बटालियन पर बने ऑप्टिकल कोर्स पर कैडेटों द्वारा ट्रेनिंग दिखाई गई। कमान अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग के उपरांत पूरे बटालियन का निरीक्षण ग्रुप कमांडर द्वारा किया गया। निरीक्षण से ग्रुप कमांडर गोरखपुर द्वारा बटालियन की सराहना की गई और कमान अधिकारी को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दिया। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय श्री गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी इंटर कॉलेज गोंडा के एनसीसी यूनिट का भी निरीक्षण ग्रुप कमांडर द्वारा किया गया। जहां पर संस्था के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने समस्त स्टाफ के साथ ग्रुप कमांडर का स्वागत किया। यहां भी एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ आनर के उपरांत एनसीसी ऑफिस, स्टोर रूम, समस्त अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण करने के बाद एनसीसी कैडेट के साथ संवाद स्थापित किया। जिसमें सभी कैडेटों को जीवन में अपना लक्ष्य तय करने की बात कही। अनुशासन का मतलब व्यक्तिगत जीवन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी अनुशासित होकर कार्य करना ही अनुशासन का उद्देश्य है।

प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा ग्रुप कमांडर को एवं कमान अधिकारी गोंडा को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रुप कमांडर ने अंडर ऑफिसर आकाश कुमार, अंडर ऑफिसर विनय मौर्य, अंडर ऑफिसर स्नेहा यादव, कैडेट साधना को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बटालियन पर मेजर राजेश द्विवेदी, मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ला, अमित शुक्ला मौजूद थे।