बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमओयू के क्रियान्वयन हेतु निवेशकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्लोबल इंवेस्टर समिट के अन्तर्गत निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से गोंडा जनपद में विभिन्न निवेशकों द्वारा निवेश के पर अपने निवेश के संबंध में इंटेंट भरे गये थे तथा वह निवेशक गोंडा जनपद में निवेश को विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में उद्योग के महत्त्व को देखते हुए जिला उद्योग केंद्र, गोंडा, इन्वेस्ट यूपी आद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन गोंडा के सौजन्य से जनपद की ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक निवेशकों की बैठक का आयोजन किया गया, जो सिर्फ़ उद्यमियों की समस्याओं और उनके निवारण पर केंद्रित समीक्षा की गई। बैठक में यह भी उल्लेखनीय है की इस बैठक में उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं को सुना गया, और उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में चारों तहसील के अन्य सभी संबंधित विभागों जैसे पर्यटन, दुग्धशाला विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, तकनीकी शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा के विभागीय अधिकारी एवं अग्रणी ज़िला प्रबंधक और अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।जनपद के निवेश की स्थिति कुल प्राप्त एमओयू-142, कुल प्रस्तावित निवेश -2,434.24 करोड़, कुल प्रस्तावित रोज़गार-11202, कुल विभाग-10 है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निवेश से संबंधित यदि किसी विभाग में प्रकरण लंबित है तो उसे तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करके निवेश को बढ़ावा देने में सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, जिला उद्योग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बैंकर्स विभाग, विद्युत विभाग, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।