बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ०प्र० लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान शक्ति दीदी के संबंध मे गोष्ठी की गयी। जिसमें जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त एंटीरोमियों टीम, प्रत्येक थाने से 05 महिला बीट आरक्षीगण, विशेष किशोर ईकाई व समस्त WCSO कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर व महिला थाने पर नियुक्ति अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गोष्ठी में उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगण को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 पुलिस लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान शक्ति दीदी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया कि सभी बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाये जिससे महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा, शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। मिशन शक्ति के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जाये।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal