बदलता स्वरूप बहराइच। शिक्षकों के सम्मान एवं उनकी वाजिब मांगों के लिए महानिदेशक कार्यालय निशातगंज लखनऊ पर 9 अक्टूबर को आयोजित धरने में प्रतिभाग हेतु आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बहराइच व महसी के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में संपर्क किया गया एवम् पोस्टर चिपकाए गए। तत्पश्चात बीआरसी महसी पर कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 9 अक्टूबर को लखनऊ जाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक, जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जय सुखलाल मिश्र, बृजेश गुप्ता, भुवनेश्वर पाठक, ज्ञानेन्द्र पाल आजाद, उत्कर्ष तिवारी, धर्मेन्द्र अवस्थी, मंत्री देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र ओझा, अभिषेक दीक्षित, ध्रुव मिश्र, प्रदीप त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश पांडेय, दीपक यादव , पंचलाल यादव, अमित सरोहा, दीपप्रिय सागर, सौरभ बाजपेयी, रावेंद्र चौधरी, अखिलेश कटियार, विपेंद्र सिंह, बृजेन्द्र मणि पांडेय, संध्या सिंह सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal