बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर विकास खण्ड जमुनहा के ब्लाक सभागार कक्ष में सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 06 कम्पनियों भारतीय जीवन बीमा निगम श्रावस्ती, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 लखनऊ, ब्लार्क फाउंडेशन लखनऊ, कम्प्यूटर हाऊस लखनऊ, धान्या इन्फोटेक प्रा0लि0 लखनऊ व पीपल ट्री ऑनलाइन मिर्जापुर ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 143 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुल 73 अभ्यर्थियों का चयन उक्त कम्पनियों द्वारा किया गया। इस मेले में सेवामित्र पखवाड़ा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उपस्थित प्रतिभागियों को सेवामित्र पोर्टल की सुविधाओं एवं कुशल कामगारों का पंजीयन कराने हेतु जागरूक किया। जिससे कुशल कामगार को अपने जनपद में घर बैठे रोजगार प्राप्त हो सके। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी, एमआईएस मैनेजर शुभम शर्मा, डीपीएम अखिलेश प्रताप, वरिष्ठ सहायक पी0एन0 शर्मा तथा कनिष्ठ सहायक अष्टभुजा सिंह उपस्थित रहे।
