सीडीओ ने भौसावां व सुरजापुर विद्यालय का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भौसावां का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। विद्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने के दौरान छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थिति कम पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच किया। उन्होने कक्षा-8 के छात्रों से उनकी विषय पर आधारित प्रश्न भी पूछे। छात्रों द्वारा प्रश्नों के सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्याप को निर्देशित किया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें दक्ष बनाया जाए। उन्होने बच्चों से उनके जिज्ञासा को भी जाना तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में शौचालयों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

उन्होने विद्यालय परिसर में बने किचन, पेयजल, अग्नि शमन यंत्र आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त हमेशा रखने का निर्देश दिया। तदोपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सुरजापुर का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय में बांउड्रीवाल का कार्य कराया जा रहा है। जिससे गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने हेतु प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के आशुलिपिक एस0पी0 सिंह सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।