बदलता स्वरूप गोंडा। चीन में चल रहे उन्नीसवीं एशियन गेम में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए100 पदक पूरे किए अभी तक के एशियाई गेम में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल होने पर स्थानीय खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। यह खबर सुनते ही खिलाड़ियों ने आपस में एक दूसरे को बधाइयां दी व मिठाइयां खिलाई और भारत का एशियन गेम में पदक मिलने का सैकड़ा पूरा होने की एक दूसरे को बधाइयां दी। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि आज भारत के खिलाड़ी अपना लोहा पूरे विश्व में मनवा रहे हैं, खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ा है अब उनमें भी विजेता खिलाडियों को रोल माडल मान के मेहनत करने का जज्बा जागृत हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है, जो भारतीय दल ने एशियाई गेम में भारत का परचम लहराते हुए देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal