बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनहा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर, औषधि भंडार, ओ0पी0डी0 मरीज पंजिका, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, स्टॉक पंजिका आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होने दवा स्टाक एवं वितरण पंजिका का निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ कि उपलब्ध दवाओं के अनुसार विषय सूची पंजिका में नही अपडेट किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने दवाओं को पंजिका में शत-प्रतिशत अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। प्रसव कक्ष में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी माह सितम्बर से अबतक हुई डिलीवरी रिपोर्ट की भी जानकारी ली। उन्होने अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मरीज को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में तैनात चिकित्सक/पैरा मेडिकल कर्मचारियो का दायित्व बनता है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रहकर दायित्वों का निर्वहन करें तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये। इस दौरान यदि कोई भी चिकित्सक/पैरामेडिकल कर्मी अपने तैनाती स्थल से नदारद पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का नियमित रूप से भ्रमण करते रहें और सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने कहा कि जिन अस्पतालों का निरीक्षण किया जाए उनकी निरीक्षण रिपोर्ट भी समय से प्रेषित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल कैम्पस में ही ई0सी0आर0पी0-2 योजनान्तर्गत नवनिर्मित 06 शैया वार्ड का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह सहित चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal