बदलता स्वरूप अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति अयोध्या मंडल के शक्ति वाहिनी की बैठक छोटी देवकाली अयोध्या में शक्ति वाहिनी प्रमुख बिंदु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से कलश यात्रा 14 अक्टूबर को लता मंगेशकर चौराहा नया घाट के सामने संत तुलसीदास घाट से दोपहर बाद 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने सम्मिलित होगी। शक्ति वाहिनी की संयोजक बिंदु सिंह ने बताया कि इस वर्ष 21 वीं कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें भारी संख्या में माताएं बहने व भक्त भाग लेंगे और नियमों का पालन किया जायेगा। संयोजक महंत धनुषधरी शुक्ला ने बताया अयोध्या नगर के अंतर्गत पिछले वर्ष 67 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था। इस वर्ष भी उतनी ही समितियां लगभग अपने-अपने निश्चित स्थान पर मानकों का पालन करते हुए मनाएंगे।उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रशासन की उदासीनता के कारण कुछ कार्यों में बाधा आ रही है लेकिन शीघ्र ही उसको पूरा कर लिया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष रमापति पांडे ने बताया कि अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष नगर निगम और प्रशासन का सहयोग अयोध्या नगर के समिति को पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा है लेकिन केंद्रीय पूजा रामलीला समिति सभी समितियां को यह विश्वास दिलाता है कि उनके सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी समितियां से संपर्क किया जा रहा है और उनसे आग्रह किया जा रहा है की कलश यात्रा में 14 अक्टूबर को शाम 3 बजे मां सरयू के तट पर वरुण आवाहन के साथ प्रारंभ होगी जिसमें सभी दुर्गा पूजा समिति के लोग सम्मिलित हो और वह चिंता ना करें केंद्रीय समिति उनके सभी समस्याओं का समाधान करेगी कलश यात्रा नया घाट से श्रृंगार घाट होते हुए हनुमान जी के द्वार पर पहुंचेगी और उसके उपरांत मां छोटी देवकली का पूजन होगा प्रसाद वितरण होगा सभी बहनें अपने कलश को ले जाकर के अपने घर में स्थापित कर माता की पूजा अर्चना करेगी। बैठक में पार्वती कौशल नीलम श्रीवास्तव प्रभावती अनीता मिश्रा मिंटू तिवारी यशोदा देवी गरिमा अचारी उर्मिला तिवारी शीला सुशीला सहित दर्जनों बहाने शामिल हुई।