बदलता स्वरूप अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति के महिला शक्ति द्वारा ८ अक्टूबर वायु सेना दिवस पर मुख्य अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी विनोद बहादुर मिश्र व विशिष्ट अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी राज गोपाल शुक्ला व जल पुलिस के जांबाज प्रभारी रूबै प्रताप मौर्य व सिपाही नित्यानंद यादव ने अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जलाकर वायु सेना के शहीद व वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह ने किया संचालन ओमप्रकाश सिंह नाहर ने किया। महिला शक्ति की अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया, वायु सेना के पूर्व अधिकारी विनोद बहादुर मिश्र व विशिष्ट अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी राज गोपाल शुक्ला व जल पुलिस के जांबाज प्रभारी रूबै प्रताप मौर्य व नित्यानंद यादव को राजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के संयोजकत्व में अंगवस्त्र पहनाकर महासचिव आंनद अग्रहरि व सचिव शरद सिंह तथा युवा शक्ति के अध्यक्ष अजय मौर्य ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि अयोध्या फैजाबाद के फ्लाइट लेफ्टिनेंट पुषांग ने १९४८ के आपरेशन में वीर चक्र पाया था विंग कमांडर धीरेन्द्र सिंह जफा ने १९ ६५ भारत पाक युद्ध में वायु सेना मेंडल व १९७१ के युद्ध में जांबाजी के लिए वीर चक्र पाया था, देश व वायु सेना सैल्यूट करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवींद्र साहनी सचिन सरीन, अनिल कुमार चौहान समता शुक्ला विनोद कुमार शर्मा, भारती सिंह, संदीप मध्यान्ह, बुद्धेश्वर मिश्र, हवलदार भोनी व मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।