अवैध खनन में संलिप्त 02 अदद जे0सी0बी0 व 02 अदद डम्फर को किया गया सीज

बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी अंकित मित्तल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय के नेतृत्व में आज थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा उक्त निर्देशो के अनुक्रम में उ0नि0 शिवलखन सिंह चौकी प्रभारी सरयुघाट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा मय हमराह के लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर स्थित बहद ग्राम महेशपुर में जेसीबी व डंपर लगाकर अवैध खनन करने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा गया तो 02 जेसीबी लगाकर खनन करते हुए पाए गए व 02 डंफर मौके पर मिट्टी लादने के लिए खड़े पाये गए पुलिस टीम को देखते ही जेसीबी चालक व डम्फर चालक मौके से भाग गए। नवाबगंज पुलिस द्वारा मौके पर पाए गए 02 अदद जेसीबी व 02 अदद डम्फर को सीज किया गया।