बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में मण्डल के गोण्डा जं0 एवं लखनऊ जं0 स्टेशनों एवं टेनों में अनाधिकृत वेंडिंग को रोकने के लिए एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 60 व्यक्तियों को अनाधिकृत रुप से वेंडिंग करते हुए पकड़ा गया।