बदलता स्वरूप बलरामपुर। मंगलवार को महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय के दिशा निर्देशन में परास्नातक विज्ञान संकाय के सभी छात्र-छात्राओं का एबीएसीयूएस-यूपी पोर्टल पर पंजीकरण एवं डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञातव्य हो कि उच्चतर शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल पर समस्त छात्र- छात्राओं का एकेडमिक विवरण अपलोड होना अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अमित कुमार वर्मा, सहायक आचार्य, रसायन विज्ञान विभाग के नेतृत्व में किया गया। डॉ अमित कुमार वर्मा ने इस पोर्टल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। सहायक आचार्य शैंकी रुहेला ने पंजीकरण के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस कार्यक्रम के दौरान टीम के सदस्य सहायक आचार्य डॉ अरुण कुमार एवं रिंकू मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal