बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। साइबर अपराध से पीड़ित गौरव सिंह पुत्र भीम सेन सिंह नि0 ग्राम लोढिया घाटा पो0 चेतपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा ने थाना को0 देहात पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्यो द्वारा पैसो का प्रलोभन देकर उनसे ओ0टी0पी0 मांगा गया पैसो के लालच में मेरे द्वारा ओ0टी0पी0 दे दिया गया जिससे मेरे खाते से 37,727 रूपये कट गए है। सूचना पर थाना को0 देहात साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल गोण्डा से सम्पर्क स्थापित कर सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 37727/- को होल्ड कराते हुए पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराया गया। फ्राड गये रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया गया।
