एनडीआरफ ने स्कूल के छात्रों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

बदलता स्वरूप गोण्डा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की टीम ने आज राजकीय इण्टर कॉलेज में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम किया। 11 एन०डी०आर०एफ० वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व श्रीमती नेहा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में वाराणसी से आयी हुई प्रशिक्षित एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम जन-जागरूकता व एरिया फैमिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने कॉलेज के छात्रों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान टीम ने एनडीआरएफ का परिचय और भूमिका के बारे में बताया, भूकंप से बचाव का तरीका, सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव , घायलों का प्राथमिक उपचार करना , घायल की ब्लीडिंग को रोकना , तात्कालिक स्ट्रेचर, आपातकालीन कदम और गैर आपातकालीन कदम ,बिजली गरजना/बिजली चमकने के दौरान सतर्क रहने के बारे में , चोटों को एस्टेबलाइक करना एवम दामिनी ऐप और सचेत ऐप के बारे मे बखूबी डेमो देकर बताया। इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्रों के साथ साथ कॉलेज के अध्यापकगण भी लाभान्वित हुए। प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल ने इस प्रोग्राम को बहुत ही लाभप्रद बताया। इस प्रोग्राम के दौरान एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक/सामान्य जितेन्द्र सिंह यादव व मुख्य आरक्षी/संचार जितेन्द्र के साथ चार सदस्यीय टीम मौजूद रहे।